Connect with us

क्राइम

फर्जी सरकारी Emails से रहें सावधान, गृह मंत्रालय ने जारी की चेतावनी, जानें – कैसे करें मेल वैरिफाई

Published

on

Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

गृह मंत्रालय के अंतरगत कार्यरत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। इसमें लोगों से सरकारी ई-नोटिस की आड़ में भेजे गए “नकली ईमेल” से सावधान रहने को कहा गया है। इसमें सलाह दी गई है कि सरकारी कार्यालय से ईमेल पर संदेहजनक ई-नोटिस मिलने पर उसमें नामित अधिकारी के नाम की पुष्टि के लिए इंटरनेट पर चेक करनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित विभाग को कॉल करनी चाहिए।

I4C ने क्या सलाह दी:
यह जांचें कि ईमेल पता “gov.in” के साथ समाप्त होता है या नहीं।
ईमेल में नामित अधिकारियों के बारे में जानकारी के लिए इंटरनेट पर सर्च करें।
ईमेल वैरिफाई करने के लिए संबंधित विभाग से सीधे संपर्क करें।

पिछले वर्ष, I4C ने इसी प्रकार की एडवाइजरी जारी की थी। इसमें यूजर्स को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम से आने वाले नकली ईमेल के बारे में चेतावनी दी गई थी, जिनके सब्जेक्ट में “अर्जेंट नोटिफिकेशन” और “कोर्ट नोटिफिकेशन” थीं।

एक बयान में I4C ने कहा था, “ये भ्रामक ईमेल विभिन्न सरकारी कार्यालयों और व्यक्तियों को निशाना बनाकर कर भेजे गए हैं। इनमें उन पर साइबर अपराध का झूठा आरोप लगाया गया है तथा उनसे जवाब देने का आग्रह किया गया है।”

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading