Connect with us

क्राइम

आदित्य बिरला फैशन Data Breach का शिकार, 54 लाख लोगों की जानकारी हैकर्स ने ऑनलाइन किया लीक

Published

on

आदित्य बिरला फैशन Data Breach का शिकार, 54 लाख लोगों की जानकारी हैकर्स ने ऑनलाइन किया लीक

भारत की सबसे बड़ी फैशन रिटेल कंपनियों में से एक आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) डेटा ब्रीच का शिकार हो गई है। आदित्य बिड़ला समूह के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म से 54 लाख से अधिक यूजर्स का डाटा चोरी हुआ है और ऑनलाइन पोस्ट किया गया है।

कथित डेटाबेस में ग्राहकों की निजी जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर, पता, जन्म तिथि, ऑर्डर और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स जैसी जानकारी शामिल है। कहा जा रहा है कि डेटा ब्रीच में कर्मचारियों की सैलरी डिटेल्स, रिलीजन और मैरिटल स्टेटस जैसी जानकारी शामिल है।

कथित तौर पर आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल के डेटाबेस को शाइनीहंटर्स नामक एक हैकर समूह ने सार्वजनिक किया है। ग्राहको को डेटा ब्रीच की जानकारी ट्रैकिंग वेबसाइट हैव आई बीन प्वॉड (Have I Been Pwned) ने दी है।

बताया जा रहा है कि पिछले साल दिसंबर में कम से कम 54 लाख 70 हजार 063 आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के अकाउंट्स में सेंध लगी है, उसमें उनकी कई प्राइवेट डिटेल शामिल हैं। इसमें यूजर का नाम, फोन नंबर, एड्रेस, जन्म तिथि, ऑर्डर हिस्ट्री, क्रेडिट कार्ड डिटेल, मैसेज-डाइजेस्ट एल्गोरिथम 5 (MD5) हैश के रूप में स्टोर किए गए पासवर्ड भी शामिल हैं।

कहा जा रहा है कि हैकर समूह ने कथित तौर पर फिरौती के लिए ऐसा किया, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद डेटा को एक हैकिंग फ़ोरम पर सार्वजनिक कर दिया गया। आप ये चेक करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट का डेटा लीक हुआ या नहीं, तो इसके लिए Have I Been Pwned वेबसाइट पर जाएं। अपने ईमेल और फोन नंबर की मदद से अकाउंट का स्टेटस चेक करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading