Connect with us

क्राइम

Sextortion बना सरकारी शिक्षक के आत्महत्या का कारण, नाबालिग ने जाल में फंसाया, 19 साइबर ठग गिरफ्तार

Published

on

राजस्थान के मेवात जिले में साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने अश्लील वीडियो बनाकर मध्य प्रदेश के एक शिक्षक को ब्लैकमेल किया। ठगों की डिमांड पूरी नहीं कर पाने पर शिक्षक ने खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस को एक नाबालिग आरोपी हाथ लगा। डीग जिले के अलग-अगल थानों से 19 साइबर ठग गिरफ्तार हुए। 21 लोग हिरासत में लिए गए।

आईजी राहुल प्रकाश के अनुसार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के कस्बा अमरवाड़ा निवासी सुरेश (27) पुत्र बलदेव सरकारी शिक्षक के तौर पर प्राथमिक शाला हिवरा सनी में कार्यरत था। साइबर ठगों ने शिक्षक को झांसे में लेकर वीडियो कॉल किया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो बनाकर ठगों ने शिक्षक को ब्लैकमेल किया और रुपयों की डिमांड की।

ALSO READ: साइबर अपराध का बढ़ता खतरा: FCRF का ‘साइबर सुरक्षित उत्तर प्रदेश’ पहल लॉन्च, जानें इसके बारे

ठगों की अवैध मांग को सरकारी शिक्षक पूरी नहीं कर पाया। इसके बाद उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। ब्लैकमेलिंग से परेशान शिक्षक ने 6 जून को आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के मोबाइल फोन जांचने से कुछ जानकारी नहीं मिली। बैंक खातों के ट्रांजेक्शन चेक करने से भी ठगी की रकम का खुलासा नहीं हुआ। मोबाइल नंबर को ट्रेस कर 5 दिन पहले अमरवाड़ा पुलिस राजस्थान के डींग जिला के थाना कामा पहुंची तो एक नाबालिग आरोपी मिला है।

मामले में डीग जिले के थाना कामां पुलिस ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई की। एक 13 साल के बालक सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया। डीग जिले के मेवात क्षेत्र के ठग लगातार लोगों को ठग रहे हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए रेंज पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चलाया है। इसके तहत हर दिन कार्रवाई कर ठगों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि ठगों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading