Connect with us

क्राइम

Stock Trading में 5 गुना प्रॉफिट देने के नाम पर युवक से 16.66 लाख की साइबर ठगी

Published

on

Don't Fall For The Trap Here Is How To Protect Yourself From Stock Market Scams In India

साइबर क्रिमिनल्स ने स्टॉक ट्रेडिंग (Stock Trading) में 5 गुना प्रॉफिट देने का झांसा देकर पटना के एक युवक से 16 लाख 66 हजार रुपए की साइबर ठगी कर ली। साइबर ठगों ने युवक को एक ग्रुप में शामिल किया और अप के माध्यम से Profit दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में युवक ने पटना के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

स्टॉक ट्रेडिंग का विज्ञापन देख किया था संपर्क
साइबर क्रिमिनल्स Stock Trading और Work From Home के नाम पर लाखों की कमाई का झांसा देने का विज्ञापन सोशल मीडिया पर लगातार डाल रहे हैं। इन्हीं विज्ञापनों के चक्कर में पटना के रहने वाला एक युवक भी फंस गया। पटना के जक्कनपुर इलाके के रहने वाले बुद्धि नाथ पाठक ने सोशल मीडिया पर स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश कर लाखों की कमाई करने का विज्ञापन देखा था। इस विज्ञापन को देखकर पीड़ित ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उधर से साइबर क्रिमिनल्स ने खुद को शेयर ट्रेडिंग कंपनी का अधिकारी बताया। पीड़ित को बताया गया कि इसमें रकम निवेश करने पर कम समय में ही 5 गुना से अधिक प्रॉफिट मिल जाता है। पीड़ित युवक झांसे में आकर लिंक पर क्लिक कर दिया और साइबर क्रिमिनल्स के ग्रुप में जुड़ गया। इसके बाद एक ऐप डाउनलोड(App Download ) कराया गया। App के माध्यम से रकम निवेश कराना शुरू किया गया। शुरुआत में 50 हजार रुपए का 75 हजार और एक लाख रुपए का डेढ़ लाख रुपये बताया गया। इस तरह युवक साइबर क्रिमिनल्स की जाल में फसता गया और फर्जी प्रॉफिट राशि देखकर 14 लाख 66 हजार रुपए का निवेश कर दिया। इतनी रकम निवेश करने के बाद साइबर क्रिमिनल्स ने फर्जी स्टॉक एक्सचेंज(Fake Stock Exchange) की तरह चार्ट दिखाकर 5 गुना रकम जमा होने की बात कही ‌ जब युवक अपनी रकम निकालने के लिए बोला तब क्रिमिनल्स ने उनसे संपर्क तोड़ दिया और ग्रुप से बाहर निकाल दिया।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ऐसे बरतें सावधानी

  • शेयर मार्केट में निवेश या वर्क फ्रॉम होम के नाम पर आने वाले फोन कॉल पर ध्यान ना दें। इस तरह के फोन साइबर क्रिमिनल लगातार लोगों को कर रहे हैं।
  • किसी भी तरह के अज्ञात लिंक पर कतई क्लिक न करें और ना ही किसी अज्ञात व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें।
  • सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किसी भी विज्ञापन पर भरोसा ना करें और उनके झांसे में ना आए।
  • किसी तरह के साइबर फ्रॉड होने के बाद 1930 पर तुरंत कॉल करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading