क्राइम
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी का प्रयास, UPI से रुपया ट्रांसफर करने को बोल रहे साइबर ठग
साइबर क्रिमिनल लोगों को चूना लगाने के लिए रोज नए-नए हथियार अपनाते हैं। उत्तर प्रदेश में इन दिनों साइबर ठग लोगों को बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम ठगने के प्रयास में हैं। रायबरेली के लालगंज के रहने वाले यूपी बोर्ड में हाई स्कूल के छात्र शौर्य के पिता फोन करके एक शख्स ने बताया कि उनके बेटे की कॉपी चेक होने के लिए आई है। उनका बेटा फेल हो रहा है। पास करवाने के लिए यूपीआई से पैसे ट्रांसफर कर दें। शौर्य के पिता खुद अध्यापक हैं ऐसे में उन्हें पता चल गया कि यह हरकत किसी साइबर अपराधी की है। अभी कॉपी चेक नहीं हो रही है।
ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
इन दिनों ऐसे कॉल यूपी के छात्रों और उनके अभिभावकों को फोन आ रहे हैं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई। परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित हुई। कॉपी जांचने का काम 16 मार्च से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा। इस बीच साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए यह नया तरीका अपना रहे हैं। लोगों से पांच हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक की मांग कर रहे हैं। ठगों के हौसला इतना बुलंद है कि वे रकम यूपीआई से ट्रांसफर करने की मांग कर रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा देने वाले सभी 52 लाख छात्र छात्राओं और उनके परिजनों ऐसे कॉल से सुरक्षित रहना जरूरी है। उन्हें कहा कि इस तरह कॉल फर्जी हैं। लोगों को चूना लगाने के लिए साइबर ठग कर रहे हैं। इस तरह के कॉल आने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें। कॉपी जांचने वाले अध्यापक को यह पता नहीं होता कि किस रोल नंबर की कॉपी किस छात्र की है। ऐसे में उसका मोबाइल नंबर निकाल लेना असंभव है। ऐसे में सतर्क रहें।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
सावधान रहें
कोई भी अध्यापक सिर्फ कॉपी की मदद से किसी छात्र का मोबाइल नंबर नहीं निकाल सकता। ऐसा कॉल आए तो जाल में न फंसे। इसकी शिकायत दर्ज कराएं। जालसाज अमूमन छात्रों की जानकारी सोशल मीडिया से पा जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एडमिट कार्ड या कोई भी निजी जानकारी साझा न करें। बोर्ड का रिजल्ट जारी होने से पहले सूचना सामने आएगी। बकायदे न्यूज में इसकी जानकारी सामने आएगी। ऑफिशियल वेबसाइट से ही रिजल्ट चेक करें। किसी भी अन्य साइट पर जानकारी साझा न करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube