Connect with us

क्राइम

बैंकिंग ऐप का टेक्स्ट मैसेज आने पर रहे सावधान, आपका डेटा हो सकता है चोरी

Published

on

बैंकिंग ऐप का टेक्स्ट मैसेज आने पर रहे सावधान, आपका डेटा हो सकता है चोरी

आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड किसी भी तरीके से किया जा सकता है। गूगल प्लेस्टोर की सिक्योरिटी बढ़ाने के बाद शातिरों ने फाइनेंशियल फ्रॉड करने के लिए बाईपास का रास्ता निकाल लिया गया है। शातिर अब Text Message भेजकर फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं।

Banking कस्टमर को सुविधा अपग्रेड करने के नाम पर Text मैसेज से एक लिंक भेजा जा रहा है। लिंक पर क्लिक करने के बाद लोगों के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड की घटनाएं की जा रहीं हैं। ऐप के माध्यम से किए जाने वाले फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने के लिए गूगल ने अपनी सिक्योरिटी में विस्तार किया है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

शातिरों ने इसका भी तोड़ निकाल कर गूगल प्लेस्टोर को बाईपास कर ऐप डाउनलोड कराने का माध्यम तलाश लिया है। हैकर इसके लिए बैंकिंग कस्टमर को Text Message भेजकर लिंक पर क्लिक कर बैंकिंग सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए कहते हैं। बैंकिंग कस्टमर उस लिंक पर ऐप को अपडेट करने के लिए क्लिक करते हैं और इसी से हैकर्स उनके मोबाइल में Malware इंस्टॉल कर देते हैं।

Malware ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे खास तौर पर किसी कंप्यूटर या उसमें इंस्टॉल किए गए दूसरे सॉफ्टवेयर को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया जाता है। मैलवेयर संवेदनशील जानकारी (क्रेडिट कार्ड के नंबर या पासवर्ड) चुरा सकता है या वह उपयोगकर्ता की जानकारी के बिना उसके ईमेल खाते से जाली ईमेल भेज सकता है।

ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ

तमाम सिक्योरिटी के दावों के बाद भी बैंकिग फ्रॉड संभव

बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम देने के लिए शातिर एक टेक्नोलोजी का उपयोग करते हैं। इससे Android Users को Google Play Store से बायपास कर वेब ऐप्स को इंस्टॉल करने की छूट देता है। गूगल कितनी भी सुरक्षा के इंतजाम कर ले इसके बाद भी आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हो सकता है। एक बार Malware ऐप मोबाइल में इंस्टॉल होने के बाद यह यूजर्स के लॉगिन क्रेडेंशियल और 2-Factor Authentication  को आसानी से हासिल कर लेता है। आपकी बैंकिंग और व्यक्तिगत जानकारी सीधे तौर पर हैकर्स तक पहुंच जाती है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

Banking Fraud से बचने के लिए यह सावधानी बरतें

बैंकिंग ऐप से जुड़ा मैसेज आने पर उस पर ऐसे की यकीन न करें।-किसी भी ऐप को गूगल प्ले स्टोर या आईफोन की ऑफिशियल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।-इस तरह की संदिग्ध बेवसाइटों को सबसे पहले ब्लॉक करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading