क्राइम
टेलीग्राम पर वर्क ठगी का स्कैम, फंसने पर लुटना तय
टेलीग्राम टास्क साइबर ठगी का सबसे बड़ा जरिया बन गया है। लालच और ज्यादा कमाई के चक्कर में फंसकर पढ़े लिखे लोग लाखों गंवा रहे हैं। ठग अपने शिकंजे में लोगों को फंसाने के लिए टेलीग्राम के जरिए संपर्क करते हैं। लिंक शेयर कर ज्यादा लाइक और शेयर करने का टास्क देते हैं। बदले में कुछ कमाई भी करवाते हैं और आपके बैंक खातों में ट्रांसफर भी करते हैं। बस यहीं से आपका लालच आपको उनके जाल में फंसा देता है।
पहले आपको वीडियो लाइक और शेयर करने का भुगतान किया। आपका भरोसा जीतने के बाद शातिरों ने टास्क का तरीका बदल दिया। अब वह आपसे निवेश कराकर कुछ टास्क कराएंगे। आपकी रकम भी आपको बढ़ती हुई दिखाएंगे।
लेकिन ईनाम की राशि बैंक में अटकने या अन्य तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए आपको आपकी रकम ट्रांसफर नहीं करते हैं। बदले में शातिर आपकी ईनामी राशि ट्रांसफर करने के लिए और रुपये की मांग करते हैं। जब तक आपको पता चलता है तब बहुत देर हो चुकी होती है।
टेलीग्राम ऐप पर साइबर ठग सक्रिय हैं। यहां से ठगी के नए-नए जाल बिछाए जाते हैं। डिजिटल मार्केटिंग और वर्क फ्रॉम होम से ठगी की जा रही है। अधिकतर मामलों में ठगी की रकम लाखों में है। इसमें पढ़े लिखे लोगों को सबसे आसानी से फंसाया जा रहा है। वर्क फ्रॉम होम और अधिक कमाई का लालच लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। सबसे पहले ठग टेलीग्राम यूजर्स की तलाश करते हैं और फिर उनको अलग-अलग लालच देकर अपने जाल में फंसाकर ठगी की घटनाएं की जातीं हैं।
इस तरह से फंसाया जा रहा
– ऑनलाइन जॉब या पार्टटाइम जॉब का लालच देना
– कमीशन का लालच देकर रुपए ट्रांसफर करवाना
– क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर पैसे जमा कराना
– टेलीग्राम पर फर्जी ट्रेडिंग चैनल बनाकर निवेश करवाना
– लाभ दिखाकर पैसे फर्जी बैंक खातों में जमा करवाना
– प्रोडक्ट की रेटिंग बढ़ाने के नाम पर पैसे जमा करवाना
– लाभ दिखाकर पैसे ब्लॉक करके ग्रुप डिलीट कर देना
केस-1
निवेश कर कमाई के चक्कर में गंवाए 2.47 लाख
घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक युवती के साथ 2.47 लाख रुपये की ठगी कर ली। नोएडा के सेक्टर-58 थाने में दी शिकायत में मौसमी कुमार ने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया और तथा पार्ट टाइम जॉब करने का झांसा दिया। शुरुआती दौर में उन्हें कुछ लाभ भी दिया,जिससे उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने 2.47 लाख रुपये डलवा लिए। इससे पहले उनको एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा था, जिससे ठग गिरोह के ही सदस्य थे। संबंधित सदस्य ग्राहक बनकर ग्रुप पर निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे थे। युवती इसी लालच में फंस गईं और मोटा निवेश कर लाखों रुपये गंवा दिए।
ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ
केस-2
पीएचडी स्टूडेंट से 1.79 लाख रुपये ठगे
नोएडा के सेक्टर-126 में एक पीएचडी की स्टूडेंट के साथ साइबर ठगों ने 1.79 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीएचडी कर रही स्टूडेंट हिमानी ने बताया उनको मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज मिला था। उन्होंने मैसेज करने वाले लोगों की बात पर विश्वास कर उनसे संपर्क किया। उनको टेलीग्राम ऐप से जोड़ा और उन्हें कुछ टास्क पूरा करने के लिए दिया। शुरुआती दौर में कुछ फायदा दिखाया। ज्यादा कमाने के लालच में उन्होंने 1.79 लाख रुपये का निवेश कर दिया। जब रकम निकालनी चाही तो उनको नहीं मिली। रकम देने के बदले में साइबर ठगों ने और रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा। हिमानी अपने रुपयों की वापसी के लिए पुलिस के चक्कर काट रहीं हैं। आरोपी पुलिस की पकड़ से काफी दूर हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube