क्राइम
हरियाणा पुलिस ने ब्लॉक किए 20,545 मोबाइल नंबर, ये है बड़ी वजह
देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में पुलिस ने भी ठान ली है कि इन आरोपियों की कमर तोड़कर ही दम लेगी। इसी के चलते हरियाणा पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए फर्जी और जाली दस्तावेजों के आधार पर लिए गए करीब 20, 545 मोबाइल नंबरों के ब्लॉक करा दिया है। वहीं हरियाणा का जामताड़ा कहे जाने वाला मेवात भी इससे अछूता नहीं है। पुलिस ने मेवात के 40 गांवों में एक्टिव व साइबर धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए जाने वाले 14 हजार से ज्यादा नंबरों को ब्लॉक करने के लिए चिन्हित किया है। इनको भी जल्द ही ब्लॉक करवाने की तैयारियां कि जा रही है। बता दें कि वर्तमान में साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने में हरियाणा पहले नंबर पर है।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए 34 हजार नंबरों में से सबसे अधिक नंबर यानी 12822 मोबाइल नंबर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से जारी हुए है। इनके अलावा 4365 नंबर पश्चिम बंगाल (West Bengal) से, 4338 दिल्ली (Delhi) से, 2322 असम (Assam) से, 2261 नॉर्थ ईस्ट राज्यों (North East States) से और 2490 हरियाणा (Haryana) से फेक आईडी (Fake ID) के आधार पर जारी हुए हैं।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
वर्तमान में सभी नंबर हरियाणा (Haryana) के अलग-अलग क्षेत्रों से चलाए जा रहे हैं। इनको ब्लॉक करने के लिए दूरसंचार विभाग को एक पत्र लिखा गया है। बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने देशभर के 9 राज्यों में 32 अलग-अलग साइबर क्राइम (Cyber Crime) के हॉट स्पॉट बताए थे, जिसमें हरियाणा प्रदेश का मेवात, नूंह, भिवानी, मनोटा, पलवल, हसनपुर व हथन गांव पूरी तरह से शामिल थे। इसी के आधार पर पिछले महीने ही 5 हजार जवानों के साथ हरियाणा पुलिस ने एक साथ मेवात के 14 गांवों में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने भारी संख्या में उन गांवों से मोबाइल, सिम कार्ड बरामद किए थे और कई साइबर ठगों को गिरफ्तार भी किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही Mobile Number पोर्टल पर चढ़ता यानी अपलोड होता है। दूरसंचार विभाग उस नंबर को तुरंत ब्लॉक या पूरी तरह से निष्क्रिय कर देता है। इस काम में 24 घंटे प्रदेश की साइबर हेल्पलाइन टीम के 40 जवान जुटे हुए हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube