Connect with us

क्राइम

WhatsApp पर रास्ता पूछ कर Foreigner युवती ने Software Engineer से की दोस्ती, फिर सिंगापुर में Gold Trading के नाम पर क्या किया: जानिए इस खबर में

Published

on

WhatsApp पर रास्ता पूछ कर Foreigner युवती ने Software Engineer से की दोस्ती, फिर सिंगापुर में Gold Trading के नाम पर क्या किया: जानिए इस खबर में

अनीशा कुमारी: एक अनजान नंबर से Software Engineer को WhatsApp पर दिल्ली का रास्ता पूछने का एक SMS आया। रास्ता पूछने वाली एक विदेशी युवती थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बड़ी और Cyber Fraud विदेशी युवती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को Gold Trading के नाम पर 5 लाख 10 हजार रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित ने इस मामले में गाजियाबाद Cyber Cell से शिकायत की है और मामले की जांच की जा रही है।

जानिए पूरे मामले को

गाजियाबाद के रहने वाले मुकेश गंगवार Noida की एक कंपनी में Software Engineer हैं। पिछले दिनों उनके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया और दिल्ली के एक इलाके का रास्ता पूछा गया।

और पढ़े : कलेक्टर WhatsApp पर लोगों से मांगने लगे पैसे और गिफ्ट, संपर्क करने पर सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई, दूसरे अधिकारी भी हुए सतर्क

Engineer ने किसी जानकार का नंबर समझ कर रास्ते की जानकारी दे दी फिर उस नंबर से कई मैसेज आए। इसके बाद बातचीत हुई तो पता चला कि मैसेज करने वाली एक युवती है जो खुद को सिंगापुर की कंपनी में Trade Analyst बता रही थी।

इसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर और Foreigner युवती के बीच बातचीत होने लगी। युवती ने इंजीनियर को झांसे में लेकर 10 हजार रुपए का एक Trading वॉलेट बना दिया और कुछ घंटों में ही 10 के बदले 14 हजार रुपए वापस कर दिए। इसके बाद युवती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कहा कि सिंगापुर की कंपनी में गोल्ड ट्रेडिंग के  Invest पर अच्छा खासा फायदा मिल रहा है और इसमें निवेश करने के बाद अच्छा खासा रकम वापस मिल जाएगा।

और पढ़े : सरकारी योजनाओं से लेकर फ्रेंचाइजी के लिये कर रहे हैं आवेदन तो जरूर पढ़ लें ये खबर, नहीं तो ठगी के अगले शिकार हो सकते हैं आप

इस पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रेडिंग वॉलेट में 5 लाख रुपए डाल दिए और इसके कुछ देर बाद ही ट्रेडिंग वॉलेट ब्लॉक हो गया। अभी इस बारे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फर्जीवाड़े का पता चला

हर कदम पर बरतें सावधानी

– किसी भी अनजान नंबर से आए फोन Call को रिसीव करने से बचें और रिसीव कर भी लें तो उस पर विश्वास न करें।

– WhatsApp Call पर अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है और वर्तमान समय में ज्यादातर ठगी WhatsApp Messege या कॉल के माध्यम से ही हो रही है।

– व्हाट्सएप, कॉल या Social Media के माध्यम से किसी भी अनजान महिला पुरुष से दोस्ती करने से बचें।

– किसी भी अज्ञात शख्स पर विश्वास करते हुए किसी तरह का Investment ना करें।

– किसी भी शख्स के साथ अपना OTP या Account संबंधी अन्य जानकारी शेयर भूलकर भी ना करें

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading