क्राइम
Cyber Fraud Alert: जानिए अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन को साइबर अटैक से बचाने के टिप्स
![Cyber Fraud Alert: जानिए अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन को साइबर अटैक से बचाने के टिप्स](https://www.the420.in/wp-content/uploads/2022/02/Smart-phone-and-Laptop-Safety-from-cyber-attack.jpg)
डिजिटलीकरण (Digitalisation) के विस्तार ने जीवन को स्मार्टफोन (Smartphone) और लैपटॉप (Laptop) पर अत्यधिक निर्भर बना दिया है। बैंक से जुड़े काम से लेकर शॉपिंग तक सब कुछ ऑनलाइन किया जा रहा है। जहां इसने अधिकांश लोगों के लिए काम करना आसान बना दिया है, वहीं तकनीक पर निर्भरता ने जालसाजों को इंटरनेट (Internet) का उपयोग करके लोगों को अलग-अलग तरीकों से ठगने (Cyber Fraud) का एक साधन भी दिया है।
आजकल, ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) वाले ऐप्स (APPS) और सॉफ़्टवेयर (Software) की बाढ़ आ गई है, ये ऐप्स यूजर्स की संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं और इनका इस्तेमाल बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के लिए भी किया जा सकता है। आमतौर पर ये ऐप यूजर्स को विभिन्न योजनाओं और लॉटरी का लालच देकर काम करते हैं। मालवेयर (Malware) एक ऐसा सॉफ़्टवेयर (Software) है, जिसका उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के सिस्टम का एक्सेस प्राप्त करके उऩकी जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
क्या है मालवेयर?
मालवेयर (Malware) एक ऐसा सॉफ़्टवेयर (Software), जिसका उपयोग साइबर अपराधी किसी के मोबाइल फोन या लैपटॉप में प्रवेश करने के लिए करते हैं। फिर अपराधी इन उपकरणों में सेव जानकारी को चुरा लेते हैं। किसी के मोबाइल फोन या लैपटॉप का एक्सेस प्राप्त करके साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक खाते के विवरण आदि तक भी पहुंच सकते हैं। कुछ अन्य प्रकार के मालवेयर लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन की फ़ाइलों को करप्ट भी कर सकते हैं। कई बार होता है कि इन फाइलों रीट्राइव नहीं किया जा सकता।
मालवेयर से बचाव
- कंप्यूटर में फ़ायरवॉल इंस्टाल करें।
- लैपटॉप या कंप्यूटर पर नियमित अंतराल पर एंटीवायरस (Anti-Virus) और स्पाइवेयर डिटेक्शन सॉफ़्टवेयर (Spyware Detection Software) को अपडेट करते रहें।
- अपने लैपटॉप या मोबाइल पर कुछ भी डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि क्या डाउनलोड हो रहा है।
- किसी भी सोशल मीडिया साइट्स पर पासवर्ड, कार्ड की जानकारी आदि कभी भी न दें।
- काम पूरा होने के बाद नेट बैंकिंग आदि से लॉग आउट करें।
- विश्वसनीय वेबसाइटों से ही खरीदारी करें।
- मैसेज, ईमेल के जरिए भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। ध्यान रहे कि इस पर क्लिक करने से आपके अकाउंट की डिटेल्स किसी और प्राप्त हो सकता है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube