क्राइम
बेरोजगार लोगों को निशाना बना रहे साइबर ठग, सरकारी नौकरी के नाम पर लगा रहे चूना, सरकार की भर्ती एजेंसी ने दी जानकारी

साइबर ठग बेरोजगार लोगों को निशाना बना रहे हैं। नौकरी का झांसा देकर वे बेरोजगार युवाओं और लोगों को ठग रहे हैं। इस लेकर राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी(National Recruitment Agency) ने लोगों को चेताया। यह एजेंसी केंद्र सरकार की भर्तियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाती है। इसने लोगों से इसके नाम पर नौकरी की पेशकश करने वाली फर्जी वेबसाइट्स (Fake Websites) से सावधान रहने को कहा है। पता चला है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) द्वारा भर्ती परीक्षाओं के कुछ नकली विज्ञापन इंटरनेट पर वेबसाइटों / यूट्यूब वीडियो में प्रकाशित किए जा रहे हैं।
और पढ़े: Cyber Crime के बनें शिकार तो डायल करें 155260
एनआरए ने इसकी जानकारी देते हुए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया। नोटिस में कहा गया यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसी वेबसाइट्स पूरी तरह से फर्जी और झूठी हैं। इस संबंध में कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में म्मीदवारों/आवेदकों/आकांक्षी और आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे इस प्रकार के नकली विज्ञापनों/वेबसाइट्स और वीडियो से सावधान रहें। एनआरए को सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग / शॉर्टलिस्ट करने के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित करने का काम सौंपा गया है। इसके लिए वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और बैंकिंग कार्मिक संस्थान चयन (IBPD) के माध्यम से भर्ती की जाती है।
और पढ़े: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
ये सावधानी बरतें
- किसी भर्ती या परीक्षा की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी भी अन्य जगह आर फॉर्म नहीं भर सकते। किसी भी जानकारी के लिए वहीं जाएं। हर एक प्रक्रिया के बारे में वहां आसानी से जानकारी मिल सकती है।
- किसी भी अंजान नंबर या ईमेल एड्रेस से नौकरी या रिक्रुटमेंट को लेकर मैसेज या ईमेल आने पर उसे नजरअंदाज करें।
- ध्यान रहे किसी भी वेबसाइट पर अपनी कोई भी जानकारी देने से पहले उसे जरूर वैरिफाई कर लें। इसके सबसे आसान तरीका वेबसाइट का यूआरएल चेक करना है।
- अगर वेबसाइट फर्जी होगी तो उसके यूआरएल में कुछ न कुछ गलती जरूर होगी। यह भी सुनिश्चित करें की अंत में .Gov.in है। किसी भी सरकारी वेबसाइट का यह डोमेन नेम होता है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube