Connect with us

क्राइम

Google Chrome में खामी को लेकर भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, यूजर्स पर साइबर अटैक का खतरा, Browser को तुरंत करें अपडेट

Published

on

Google Chrome में खामी को लेकर भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, यूजर्स पर साइबर अटैक का खतरा, Browser को तुरंत करें अपडेट

वर्तमान समय में साइबर अटैक परेशानी का सबब बना हुआ है। इस बीच केंद्र सरकार ने हाल ही में गूगल क्रोम यूजर्स (Google Chrome Users) के लिए एक चेतावनी जारी की है। भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम को लेकर चेतावनी जारी की। चेतावनी में कहा गया है कि क्रोम में गड़बड़ी सामने आई है, जिसका हैकर्स फायदा उठा सकते हैं। चेतावनी के साथ सीईआरटी-इन ने उपाय भी बताए हैं, जिससे आप खुद को सुरक्षित कर सकते हैं

चेतावनी में क्या कहा गया
हाल ही में साइबर सुरक्षा खतरों से निपटने वाली सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम के पुराने वर्जन में पाए गए बग के खिलाफ चेतावनी जारी की। 98.0.4758.80 से पहले के क्रोम के वर्जन को लेकर चेतावनी जारी की गई है। कोई भी यूजर यह वर्जन का इस्तेमाल कर रहा है तो वह साइबर हमले की चपेट में आ सकता है। चेतावनी में कहा गया है गूगल क्रोम में कई खामियों की जानकारी सामने आई है, जिससे हैकर्स लोगों को टारगेट कर सकते हैं।

और पढ़े: Cyber Crime के बनें शिकार तो डायल करें 155260

गूगल का क्या कहना है
बग के बारे में जानकारी सामने आने के बाद गूगल ने 6 जनवरी 2022 को क्रोम के लिए एक अपडेट जारी किया है, जो इस परेशानी को दूर करता है। इंटरनेट जायंट के आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार विंडोज, मैक और लाइनक्स के लिए क्रोम का 98 वर्जन जारी किया गया है।

गूगल क्रोम पर साइबर हमले से खुद को कैसे सुरक्षित रखें?
गूगल क्रोम के पुराने वर्जन की पहचान करने और उनके खिलाफ चेतावनी जारी करने के साथ-साथ CERT-In ने एक समाधान भी बताया है, ताकि यूजर्स साइबर हमले से सुरक्षित रह सकें। एजेंसी ने यूजर्स को क्रोम के नए वर्जन का इस्तेमाव करने की बात कही है और यदि आपका वर्जन 98.0.4758.80 या इससे पहले का है तो इसे जल्द से जल्द अपडेट किया जाना चाहिए।

और पढ़े:  How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

Google Chrome को अपग्रेड करने का तरीका

  • गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलें
  • ऊपर दाएं तरफ मौजूद 3 बिंदुओं पर क्लिक करें
  • मेनू में सेटिंग विकल्प पर क्लिक करें
  • टॉप लेफ्ट कॉर्नर में थ्री लाइन्स पर क्लिक करें और अबाउट क्रोम पर क्लिक करें
  • यदि क्रोम के लिए नया अपडेट उपलब्ध है तो आपका फोन या लैपटॉप संकेत देगा यदि कोई नया अपडेट उपलब्ध है, तो
  • ब्राउज़र को अपडेट करने के लिए क्लिक करें
  • एक बार अपडेट होने के बाद क्रोम को फिर से शुरू करें और अब आपका ब्राउज़र सुरक्षित रहेगा।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading