Connect with us

क्राइम

लक्की ड्रा का झांसा देकर 2.4 करोड़ की ठगी, आरोपी सात साल बाद गिरफ्तार, जानें- इसका पाकिस्तान कनेक्शन

Published

on

Delhi: Cheated on the pretext of providing policy overdraft facility on life insurance, three arrested

25 लाख रुपये की लक्की ड्रॉ (Lucky Draw) जीतने का झांसा देकर महिला से 2.4 करोड़ रुपये ठग लिए गए। ठग ने यह रकम विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाई। पुलिस जांच में पता चला कि पीड़िता को भेजे गए ई-मेल (E-Mail) और फोन नंबर (Phone Numer) पाकिस्तान से जनरेट (Generate) हुए थे। मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) ने सात साल बाद आरोपी हेमंत सिंह बिष्ट को हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित राजदीप नगर से गिरफ्तार किया है।

फिलहाल ठगी के इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
दिल्ली पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उत्तम नगर निवासी लक्ष्मी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर 2013 में उनके मोबाइल पर एक नंबर से काल आया। काल करने वाले ने बताया कि उनका उन्हें लक्की ड्रॉ का इनाम मिला है, इसलिए उन्हें 25 लाख रुपये मिलेंगे।

बाद में बताया गया कि यह राशि बढ़कर एक करोड़ रुपये हो गई है। महिला को दूसरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर इनामी राशि लेने के लिए कहा गया। काल उठाने वाले शख्स ने अपना नाम आकाश वर्मा बताया और उन्हें एक बैंक खाते में 20 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा। महिला ने बताए गए खाते में रकम जमा करा दी। इसके बाद अलग-अलग नाम से महिला को फोन कर 70 बैंक खातों में उनसे 2.4 करोड़ रुपये जमा करवाए गए।

महिला की शिकायत पर वर्ष 2015 में बिंदापुर थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी। बाद में एफआइआर ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दी गई। जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि इस मामले में जो ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए गए हैं, वह पाकिस्तान से जनरेट किए गए हैं। यह भी पता चला कि ठगी की रकम में से 1.78 लाख रुपये आइसीआइसीआइ बैंक में हेमंत सिंह बिष्ट के खाते में जमा कराए गए। जुलाई 2017 में उसने इस रकम का इस्तेमाल किया है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपित हेमंत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अंबाला से इलेक्ट्रानिक्स में डिप्लोमा होल्डर है। उस पर पहले से भी ठगी के मामले दर्ज हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading