क्राइम
Crypto Currency के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश में साइबर फ्रॉड, ऐसे बना रहे निशाना

साइबर ठग (Cyber Fraud) अब लोगों को क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) के नाम पर ठगने लगने हैं। झारखंड के जमशेदपुर में कुछ दिनों पहले एक व्यवसायी क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency ) के चक्कर में ठगी का शिकार होने से बचा। एक दोस्त ने व्यापारी को मैसेज भेजा था, जिसमें कहा गया था कि क्रिप्टो ग्लोबल बैंक (CGB) में जो भी पैसा जमा करेंगे, उस पर हर दिन एक प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
मामला सामने आने के बाद ही सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Singhbhoom Chamber of Commerce and Indutry) के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। मूनका ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि तमाम तरह की ऑनलाइन ठगी नकली सिम कार्ड से हो रही है, इसलिए सभी नकली सिम कार्ड नष्ट किए जाएं। मूनका ने उदाहरण भी दिया है कि हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के लोगों को ठगी से बचाने के लिए सभी नकली सिम कार्ड नष्ट करा दिए हैं।
और पढ़े: क्रिप्टोकरेंसी पर नकेल कसने की तैयारी, भारत के बाद अमेरिका भी जोखिमों पर करेगा विचार
फर्जी वेबसाइट बना रहे
क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency)के नाम पर ठगी का शिकार होने से बचने वाले कारोबारी तब शक हुआ, जब उन्होंने सीजीबी की वेबसाइट (Website) खंगाली। उन्हें पता चला कि क्रिप्टो ग्लोबल बैंक की वेबसाइट (Global Bank Website) भी फर्जी है। कारोबारी ने कहा कि जब उन्होंने दोस्तों से पता किया, तो उन्होंने भी बताया कि इस तरह का कोई बैंक नहीं है। उनके दोस्तों के पास भी वाट्सएप के फारवर्ड मैसेज आए थे। मूनका ने कहा कि इस तरह की ठगी रोज हो रही है। कई लोग तो इसकी शिकायत भी नहीं करते।
पुलिस जांच जारी
जमशेदपुर की साइबर पुलिस क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) के नाम पर ठगी करने वाले की जांच कर रही है। साइबर थाना की पुलिस आम लोगाें को जागरूक कर रही है कि अधिक लालच देने वाले किसी अनजान व्यक्ति से संपर्क ना करें। आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
और पढ़े: Cyber Crime क्या हैं? कितने प्रकार के होते है Cyber Crime
ऐसे फंसाते हैं जाल में
बदमाश पहले वाट्सएप पर मैसेज (Whatsapp Message) भेजते हैं। इसमें कहा जाता है कि सीजीबी दुनिया का पहला सेंट्रलाइज्ड क्रिप्टोकरेंसी ऑनलाइन बैंक है। जब आप हमारे प्लेटफॉर्म पर डॉलर, पाउंड या भारतीय करेंसी जमा करते हैं, तो हम पैसे को बिटकॉइन (Bitcoin) में परिवर्तित करते हैं। इसे आपकी ओर से निवेश करते हैं। इसके बाद हम वैश्विक बाजार में निवेश करते हैं और ट्रेडिंग से होने वाले अपने लाभ से आपकी जमा राशि पर ब्याज के रूप में आपको प्रतिदिन एक प्रतिशत रिटर्न देते हैं। हम आपकी क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) को निवेश में भी बदलते हैं जो आपको नियमित आधार पर ऊंची रिटर्न देता है। इसका बाजार दरों में उतार-चढ़ाव से कोई असर नहीं पड़ता है।
और पढ़े: क्या है ATM Skimming? Cloning फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय
प्ले स्टोर (Play Store) में ऐप भी है
साइबर पुलिस का कहना है कि इसका वेबसाइट काम नहीं करता है, लेकिन प्ले स्टोर (Play Store) पर क्रिप्टो ग्लोबल बैंक के नाम से एक ऐप (APP) है, लेकिन यह वैरीफाइड नहीं है। क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency ) के बारे में जानकार सीए विवेक चौधरी बताते हैं कि इस तरह के हथकंडे लोगों को लालच देकर ठगने के लिए अपनाए जाते हैं। क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर जालसाज कई आकर्षक ऑफर लेकर आ रहे हैं। इसका कोई ऑनलाइन बैंक है ही नहीं। चूंकि इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते, इसलिए साइबर ठग उन्हें आसानी से शिकार बना लेते हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube