Connect with us

क्राइम

डॉक्टर को विदेश टूर के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार, बंगाल का आरोपी जामताड़ा से पकड़ा गया

Published

on

डॉक्टर को विदेश टूर के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार, बंगाल का आरोपी जामताड़ा से पकड़ा गया

डॉक्टरों को मेडिकल टूर पर विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के एक आरोपी को लखनऊ और साइबर क्राइम सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने विज्ञानपुरी में रहने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ राकेश जलोटा से तीन लाख 18 हजार रुपये ठगे थे। मूलरूप से बंगाल निवासी विशाल पांडेय पहले फार्मा कंपनी में एमआर था और जामताड़ा में रह रहा था। कोरोना काल में नौकरी छोड़ने के बाद से आरोपी ने फर्जीवाड़ा शुरू किया था। पड़ताल में कई चिकित्सकों से धोखाधड़ी की बात सामने आई है।

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक विशाल पांडेय ने खुद को एक निजी कंपनी का कर्मचारी बताकर दो नवंबर को डॉक्टर राकेश को फोन किया था। आरोपी ने झांसे में लेकर डॉक्टर को दुबई में कॉन्फ्रेंस पर भेजने की बात कही और ईमेल से उन्हें इसका ब्योरा भेजा। टूर पर डॉक्टर ने पत्नी संग जाने की बात कही, जिसपर आरोपी तैयार हो गया। झांसे में आकर पीड़ित ने पेटीएम के माध्यम से तीन लाख 18 हजार रुपये स्थानांतरित कर दिया। विशाल ने डॉक्टर को वाट्सएप पर फ्लाइट का जाली टिकट भी भेजा।

ट्रेवेल एजेंसी के जरिये डॉक्टर ने जब टिकट की पड़ताल कराई तो उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने विशाल को फोन कर आपत्ति जताई। इसपर आरोपी उनसे अभद्रता करने लगा।

वीडियो काल कर धमकाया


विशाल ने डॉक्टर को वीडियो काल कर धमकी दी। यही नहीं, उसने कहा था कि मुझे कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता। मैं पहले भी जेल जा चुका हूं। अगर तुम्हारी पहुंच है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ। आरोपी ने डॉक्टर को अखबार में छपी क¨टग भी भेजी, जिसमें उसके पकड़े जाने की खबर प्रकाशित थी। इसके बाद पीडि़त ने महानगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम सेल को पड़ताल में लगाया गया, जिसके बाद जामताड़ा (झारखंड) से पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गूगल से प्रतिष्ठित डॉक्टरों का नंबर हासिल करता था। ठगी के रुपयों से विशाल करीब 50 देशों की यात्रा कर चुका है। पूर्व में छत्तीसगढ़ के चिकित्सक दुल्हानी को जर्मनी टूर पर भेजने के नाम पर आरोपी ने आठ लाख रुपये हड़पे थे, जिसमें वहां की पुलिस ने उसे जेल भेजा था।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading