क्राइम
भारत और अफगानी प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे पाकिस्तानी हैकर,ज्यादातर प्रयासों में मिल रही विफलता

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से पाकिस्तान सशंकित है। इसके चलते पाकिस्तानी हैकर भारत सरकार के साथ अफगान सरकार के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की साइट हैक करने का प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तानी हैकर भारतीय सैन्य अधिकारियों के पर्सनल अकाउंट को भी निशाना बना रहे हैं।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी हैकर संवेदनशील जानकारियों की तलाश में गूगल, ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को निशाना बना रहे हैं। लेकिन ज्यादातर प्रयासों में उन्हें विफलता ही हाथ लग रही है।
साइडकापी एआरटी नाम के तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैकर्स
रिपोर्ट के अनुसार मालवेयरबाइट्स का ताजा शोध बताता है कि हैकर अपनी हरकतों के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे साइडकापी एआरटी नाम के तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मालवेयरबाइट्स शोधकर्ता हुसैन जाजी ने यह बात कही है। जाजी के अनुसार पाकिस्तानी हैकरों के निशाने पर फिलहाल भारत और अफगानिस्तान हैं।
चीनी हैकर्स ने रूसी सरकार की वेबसाइटों को बनाया था निशाना
वहीं दूसरी ओर कुछ महीनों पहले चीन के हैकर्स ने रूसी सरकार की वेबसाइटों को निशाना बनाया था। एक रिपोर्ट के अनुसार गोपनीय सरकारी डेटा चोरी करने के उद्देश्य से रूसी सरकारी एजेंसियों की वेबसाइटों को हैक करने के लिए साफ्टवेयर का उपयोग किया गया था।
ऑनलाइन फ्राड को लेकर भारत सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले दिनों 155260 हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। हालांकि, अधिकतर मामलों में यह देखा गया है कि लोग एक ही तरह के ऑनलाइन फ्राड के शिकार हुए हैं। तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ रहे लोगों के लिए अब आनलाइन फ्राड के मामले तेज हो गए हैं। इसकी जागरुकता को लेकर सरकार की ओर से खास पहल चलाई जा रही है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube