Connect with us

क्राइम

मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर कर चुका था लाखों रुपये की ठगी, साइबर टीम ने किया गिरफ्तार

Published

on

मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर कर चुका था लाखों रुपये की ठगी, साइबर टीम ने किया गिरफ्तार

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी की साइबर टीम ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी लोगों को फोन कॉल कर उन्हें मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर उनसे लाखों की ठगी करता है, लेकिन कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, एक न एक दिन कानून के लम्बे हाथ उसकी गर्दन तक पहुंच ही जाते हैं। पकड़े गए इस शातिर ठग से पुलिस ने 28.60 लाख रुपये, 6 एटीएम, 10 मोबाईल फोन एक लैपटॉप, दो बैंक पासबुक और चैक बुक बरबाद की है।

डीएसपी मोहम्मद जमाल खान ने पत्रकारों को बताया कि करीब ढाई माह पूर्व कोसली के रहने वाले रविन्द्र नामक व्यक्ति के पास एक फोन आया और फोन करने वाले शख्स ने उससे कहा कि यदि वह अपनी जमीन या मकान की छत पर मोबाइल टॉवर लगवा ले तो उसे काफी फायदा हो सकता है, जिसके बाद उसने रविन्द्र से टॉवर लगाने के नाम पर साढ़े 7 लाख रुपए अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। कई दिन बीतने के बाद जब टॉवर लगाने वाले शख्स ने कोई रेस्पॉन्स नहीं दिया तो पीड़ित रविंदर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।


शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर साइबर टीम गठित की गई और आशीष नाम के इस मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इसके बाकी साथियों तक भी पहुंचा जा सके।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading