Connect with us

क्राइम

पलक झपकते हुए साइबर क्राइम को देते थे अंजाम, पुलिस ने धर दबोचा

Published

on

पलक झपकते हुए साइबर क्राइम को देते थे अंजाम, पुलिस ने धर दबोचा

गिरीडीह: झारखंड का राज्य साइबर क्राइम का अड्डा बनता जा रहा है. रोज कोई न कोई साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराई जाती है. इसको देखते हुए झारखंड पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. झारखंड के गिरिडीह शहर में साइबर अपराध करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस की जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी डुमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. दोनों आरोपी का नाम जीतकुंडी निवासी 21 वर्षीय प्रीतम कुमार मंडल और 18 वर्षीय प्रिस मंडल बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो एंड्रायड मोबाइल, चार सिम कार्ड व ग्रामीण बैंक का एक एटीएम कार्ड तक बरामद किया है. इन दोनों ने कई साइबर क्राइम की घटनाओं का अंजाम दिया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अन्य सार्थियों का पता लगाया जा रहा है.

साइबर ठगी करते दो युवक धराए, भेजे गए जेल
साइबर ठगी करते दो युवक धराए, भेजे गए जेल


वही पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपी ने शास्त्रीनगर स्थित दुर्गा मंदिर के पास रूम किराये पर लिया था. जहां से वह लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे. वह पिछले डेढ़ महीने से लोगों से ठगी कर रहे थे. ये दोनों आरोपी विकास और जीतेंद्र नाम के व्यक्ति के लिए काम करते थे. लोगों ने बैंक के ग्राहकों को एटीएम बंद होने, उसे चालू कराने, बैंक का केवाइसी अपडेट करने, एसबीआई का योनो एप का फर्जी लिक भेजकर खाताधारकों को फांसने व उनके खाते से राशि टपाने की बात को भी स्वीकार किया है.

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading