Connect with us

क्राइम

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों के 111 बैंक खाते फ्रीज

Published

on

UPSC Coach

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने देशभर में हजारों लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 12 आरोपियों को झारखंड, बंगाल और बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 26 मोबाइल फोन, 156 सिमकार्ड, लैपटाप और 111 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। साथ ही उनके 111 बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है। इन खातों में करोड़ों रुपये के लेनदेन का पता चला है। ठगी के लिए गिरोह के अलग-अलग राज्यों में माड्यूल थे।

साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले बी. पाल नामक शख्स ने साइबर ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि उनका खाता एक सरकारी बैंक में है। चेक संबंधी कुछ जानकारी के लिए उन्होंने गूगल से बैंक का कस्टमर केयर नंबर लेने का प्रयास किया।

इस दौरान उन्हें एक नंबर मिला जिस पर बात करने वाले शख्स ने खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताकर पीड़ित को बैंक की वेबसाइट से मिलता-जुलता एक लिंक भेजा। आरोपियों के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए लिंक डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके खाते से 27.10 लाख रुपये निकल गए।

पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आठ जुलाई को मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला है कि बी. पाल के खाते से आठ अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर हुए थे। जांच के क्रम में पुलिस ने पहले सितंबर में छापेमारी करते हुए छह आरोपियों- मुहम्मद मुजाहिद अंसारी, आफिस अंसारी, गुलाब अंसारी, शाहनवाज अंसारी, बहारुद्दीन अंसारी और बसरुद्दीन अंसारी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। सभी आरोपी टेलीकॉलर का काम करते थे।

गूगल की मदद से कॉल करने वालों की कॉल इनके पास जाते थे। इसके बाद यह लिंक ट्रांसफर करवाकर आगे ठगी को अंजाम देते थे। इनसे पूछताछ के बाद पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड जामताड़ा, झारखंड में है। मंगलवार को एक साथ बंगाल और जामताड़ा में छापेमारी की गई। पहले बंगाल से सहानी खान, अबुबकर साहा, राजेश घोराई, सूरज साहा और मिजानूर अंसारी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद गिरोह के सरगना मुस्लिम अंसारी को जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading