Uncategorized
साइबर अपराधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, एक साल में ब्लॉक किए 1 लाख 36 हजार सिम कार्ड
देश भर में मेवात क्षेत्र के ठग अलग-अलग तरीकों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। भरतपुर पुलिस इन ठगों पर नकेल करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि मेवात के ठग अलग-अलग राज्यों से फर्जी पते पर सिम खरीदते हैं और फिर लोगों को ठगने के लिए इन सिमों का उपयोग करते हैं। बीते साल भरतपुर पुलिस ने ऐसी 1 लाख 36 हजार सिमों को बंद कराया है। इतना ही नही फर्जी पते पर खरीदे गए मोबाइलों के IMEI नबरों को भी पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। पुलिस लगातार अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर इन ठगों पर लगाम कसने के लिए जुटी हुई है।
अलग-अलग राज्यों से लाते हैं सिम
इस पर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह का कहना है कि मेवात के ठग पहले अन्य राज्यों से किसी और के कागजात पर मोबाइल सिम को खरीदते हैं। फिर ठगी को अंजाम देते हैं। इन राज्यों में उड़ीसा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। ये सभी सिम प्री एक्टिव होती हैं। इन सिमों का उपयोग लोगों से ठगी करने के लिए क्या जाता है।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
ऐसे पकड़ से बच जाते हैं आरोपी
एसपी श्याम सिंह का कहना है कि जब भी आरोपी किसी को ठगी का शिकार बनाते हैं तो संबंधित नंबर को आधार बनाकर ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाती है। ऐसे में जब जांच की जाती है तो सिम किसी अन्य राज्य के पते पर रजिस्टर होती है। इतना ही नहीं जिस मोबाइल में इन सिमों का इस्तेमाल किया जाता है वो मोबाइल भी फर्जी पते पर ही खरीदे गए होते हैं। ऐसे में आरोपी पुलिस की पकड़ से बच जाते हैं।
अब तक इतने सिम-मोबाइल कराए गए बंद
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मेवात में अन्य राज्यों के एड्रेस पर एक्टिव जितने भी मोबाइल और सिम कार्ड हैं उन सभी को दूरसंचार विभाग की मदद से ट्रेस कर बंद और ब्लॉक करा दिया गया है। इनमें करीब 1 लाख 36 हजार सिम और मोबाइल के आईएमईआई नंबर बंद कराए गए हैं।
फर्जी बैंक अकाउंट पर रहती है नजर
एसपी श्याम सिंह ने आगे बताया कि ठगी करने के लिए ठग जिन बैंक अकाउंट में पैसे डालवाते हैं वो भी सिम और मोबाइल की तरह फर्जी एड्रेस या किसी अन्य के पते पर ही खोले गए होते हैं। ऐसे अकाउंट को ट्रेस करने के लिए फाइनेंस डिपार्टमेंट की मदद ली जा रही है। मेवात में निजी कंपनियों (Private Companies) के काफी एटीएम (ATM) लगे हुए हैं, जिनमें से ठगी की रकम को बाहर निकाला जाता है। ऐसे में अब तक क्षेत्र के 38 एटीएम बंद करा दिए गए हैं।
ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
एसपी श्याम सिंह ने लोगों से अपील करते हुए यह सलाह दी है कि अपने बैंक से संबंधित जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें। साथ ही किसी भी प्रकार का OTP किसी अनजान शख्स को ना बताएं। समय-समय पर अपने पासवर्ड चेंज करते रहें। किसी अनजान लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें. हमेशा सावधान और सतर्क रहें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube